आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा ,14 लोगों की मौत


फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां बुधवार देर रात बिहार जा रही एक निजी बस ट्रक में जा घुसी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कम से कम 14 लोग मारे गए और लगभग 20 लोग बस हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ने एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसा फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 10 बजे हुआ था। स्लीपर बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। करीब 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। डबल डेकर बस ने कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी।। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए इटावा के सैफई भेजा गया है। दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश जारी किए हैं।